angara(ranchi) अनगड़ा थाना की पुलिस पिछले दो दिनों ड्रोन कैमरा के माध्यम से 23 दिनों से जोन्हा फाल में डूबे डीपीएस स्कूल के म्युजिक टीचर माइकल घोष का शव ढूंढ रही है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह के नेतृत्व में एक टीम जोन्हा फाल के किनारे किनारे राढ़ू नदी पांच-सात किमी तक पैदल ड्रोन कैमरा के माध्यम से शव को खोज रही है। 19 जून को जोन्हा फाल में माइकल घोष बह गया था। लगातार एनडीआरएफ की टीम सहित स्थानीय गोताखोर शव को ढूंढने में लगे रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी काफी खोजबीन किया। हीरालाल साह बताते है लगातार प्रयासरत है कि शव बरामद किया जाए। लेकिन घटना के दिन से लगातार फाल का झरना उफान पर है। नदी के किनारे किनारे दस किमी तक ग्रामीणों को जानकारी देकर सहयोग की अपील की गई। लेकिन अभी तक शव बरामद नही हुआ है। संभावना है शव बहकर स्वर्णरेखा नदी या किया गहरे खोह में फंस गया हो। लेकिन पुलिस लगातार खोजबीन अभियान चलाती रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.