GA4-314340326 big breaking/ रिंग रोड ओवरब्रीज के पास हुई बाइक दुर्घटना में छोटकी गाेड़ाग के युवक की मौत

big breaking/ रिंग रोड ओवरब्रीज के पास हुई बाइक दुर्घटना में छोटकी गाेड़ाग के युवक की मौत

मृतक सुरेन्द्र भोगता
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) रिंग रोड ओवरब्रीज आईटीआई चौक(हेसल) के पास शुक्रवार की शाम में हुई बाइक(जेएच01एफयू 7071) दुर्घटना में सुरेन्द्र भोगता(22) की मौत हो गई। मृतक बीसा पंचायत के छोटकीगोड़ाग निवासी सीताराम भोगता का पुत्र था। वह गेतलसूद स्थित जीतून टेंट हाउस में काम करता था।  घटना के समय सुरेन्द्र अपने केटीएम बाइक से विकास की ओर से रिंग रोड होते हुए गोंदलीपोखर की तरफ आ रहा था। ओवरब्रीज आईटीआई चौक(हेसल) के पास जैसे ही वह सर्विस रोड में उतरा बनाए गए नाला के किनारे से टकरा गया। उसके गर्दन व पैर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धटना की जानकारी मिलते ही जेएलकेएम नेता जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल महतो मौके पर पहुंचे। मार्शल महतो ने एनएचआई के अधिकारियों से दुर्घटना संभावित इलाके में नोटिश बोर्ड व जेब्रा क्रासिंग बनाने की मांग की। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने