angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया। नर्सरी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थियों ने फलदार, फूलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। सभी ने एक एक पौधा अपने अपने माता के नाम पर समर्पित किया। मौके पर सभी शिक्षकगण व छात्रों ने पौधों की नियमित देखभाल व आजीवन सुरक्षा करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के साथ चित्रकला, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता भी हुआ। प्रधानाचार्य नरेंद्र नाथ महतो ने विद्यार्थियों से कहा पौधरोपण केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि यह जीवन देने वाली मां धरती को सम्मान देने का कार्य है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.