GA4-314340326 विदायी समारोह में किया सीनियर्स के उज्जवल भविष्य की कामना

विदायी समारोह में किया सीनियर्स के उज्जवल भविष्य की कामना

angara(ranchi) कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को विदायी समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 2021 बैच के अपने सीनियर्स को विदायी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जूनियरों ने मिलकर किया। सीनियर्स के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने मिलकर खूब मस्ती की। विद्यार्थियों ने सिंगल डांस, ग्रुप डांस, सोलो डांस, भोजपुरी एवं नागपुरी आदि गानों पर जबरदस्त डांस किया। सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सामूहिक भोज हुआ। इसका उदघाटन प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन ने कैंब्रिज ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. रसिका नवनीत सिंह, कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ पल्लवी सिंह, कल्चरल कमिटी की अध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह, एस्टेट ऑफिसर सुनीता नाथ, प्रो. अंकित सिंह आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने