* सिल्ली थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी पिकअप वैन
* चोर गुरुवार की रात 2:17 बजे वैन का जीपीएस तोड़कर ले गए
![]() |
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती फारेंसिक विभाग की टीम। |
Silli (Ranchi) : रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र में एक के बाद एक लगाता चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन, पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। आज तक एक भी चोर को पकड़ नहीं सकी है। ताजा घटना गुरुवार की रात की है। चोर रात 2:17 बजे सिल्ली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर रांची-पुरुलिया मेन रोड के किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप वैन (JH01BM 5446) चुरा कर ले गए। गाड़ी ले जाने से पूर्व चोरों ने उसमें लगे जीपीएस तोड़ दिए, ताकि गाड़ी का लोकेशन न पता चल सके। वैैन में मुरी निवासी सुमन साव के 1.24 रुपए के चावल लदे हुए थे। वैन मालिक सिल्ली सुलूमजुड़ी निवासी इंद्रजीत पाल ने घटना की सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में इंद्रजीत ने बताया है कि वैन में मुरी निवासी सुमन साव का चावल लोड था, जो बुधवार को नगड़ी स्थित राइस मिल से खरीदा गया था। गाड़ी शाम 6 बजे सिल्ली पहुंची थी। शाम में अनलोड कराने के लिए लेबर नहीं मिलते हैं, इसलिए इंद्रजीत ने रोजाना की तरह अपने घर के सामने वैन को खड़ा करा दिया था। गुरुवार सुबह जब मुरी जाने के लिए आए तो गाड़ी गायब थी।
चोर गाड़ी लेकर रजरप्पा मोड़ के रास्ते गए हैं
गाड़ी मालिक ने बताया कि चोर गाड़ी लेकर झारखंड मोड़ होते हुए गोला-रजरप्पा मोड़ होते हुए गए हैं। क्योंकि, छतरपुर तक दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गाड़ी साफ-साफ दिख रही है। इधर, पुलिस फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ मिलकर छानबीन में जुटी है। मालूम हो कि आज से करीब बीते पांच माह पूर्व 8 दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों ने सिल्ली रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से टुटकी निवासी अनूप महतो की बोलेरो पिकअप चुराकर ले गए थे। यही नहीं दोवाडू गांव में एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना हो चुकी है। इसके अलावा मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ा मुरी चौक से तुलीन के एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए को छिनतई हो चुकी है। वे अपनी बेटी की शादी के लिए यूनियन बैक ऑफ़ इंडिया की मुरी शाखा से रुपए निकालकर घर जा रहे थे। यह दिन-दहाड़े हुई थी। इन सबके बावजूद सिल्ली थाने की पुलिस एक घटना का उद्भेदन नहीं सकी है। ऐसे सिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल हो रहे हैं।
गोला-रजरप्पा मोड़ पर सीसीटीवी फुटेज में दिखी वैन
Pickup van loaded with rice worth Rs 1.24 lakh stolen from Silli
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.