* यहां से एम्स आने-जाने वाले मरीज और डॉक्टरों को होगी सहूलियत
* 7.77 करोड़ की लागत से हुआ है स्टेशन का कायाकल्प
![]() |
उद्घाटन समारोह को ऑनलाइन संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। |
देश के 1300 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा
समारोह में बीकानेर (राजस्थान) से वर्चुअल तरीके से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में ट्रेनों का नेटवर्क आधुनिक हो रहा है। मालगाड़ियों के लिए अलग से पटरी बिछाई जा रही है। देश के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इन्हें अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया गया है। विकास और विरासत दोनों का मिश्रण अमृत भारत स्टेशनों ओर साफ दिखाई देता है।
स्टेशन से एम्स को सबसे अधिक लाभ मिलेगा : डॉ. सौरभ
एम्स के डायरेक्टर डॉ. (प्रो.) सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि देवघर एम्स के लिए यहबस्टेशन महत्वपूर्ण है। यहां से मरीज उनके परिजनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। एम्स के लिए यह स्टेशन काफी उपयोगी साबित होगा।
![]() |
शंकरपुर स्टेशन पर मौजूद निशिकांत दुबे, आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह, एम्स के डायरेक्टर डॉ. सौरभ वार्ष्णेय व अन्य। |
अमृत भारत योजना के लिए पीएम मोदी को हमेशा याद किया जाएगा : निशिकांत
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अमृत भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री को हमेशा याद किया जाएगा। मधुपुर और जसीडीह रेलवे स्टेशन से बेहतर सुविधा अब शंकरपुर रेलवे स्टेशन में है। यह सब कुछ मोदी के कारण संभव हुआ है। शंकरपुर स्टेशन से सटे प्लास्टिक पार्क बन रहा है। इससे यहां के लोगों को इलाज होगा। देवघर एम्स में 21 जून को इमरजेंसी सेवा की शुरुआत हो रही है। एम्स में आदिवासियों में होने वाली बीमारी सिकल सेल एनीमिया का इलाज और उसपर रिसर्च होगा। शंकरपुर स्टेशन में कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की भी योजना है।
7.77 करोड़ की लागत से शंकरपुर स्टेशन का हुआ है कायाकल्प
डीआरम ने बताया कि 7.77 करोड़ की लागत से शंकरपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया गया है। यहां कई यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है। देवघर एम्स आने-जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शंकरपुर ही है। अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प किया गया है।
शंकरपुर स्टेशन में क्या-क्या हुआ है यात्री सुविधाएं
दूसरे प्रवेश द्वार के साथ नया स्टेशन भवन : एक आधुनिक स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगजनों के सुविधाओं सहित टिकट काउंटर, प्रतीक्षा क्षेत्र और शौचालय की सुविधाएँ होगी।
संवर्धित सकुर्लेटिंग क्षेत्र : स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र में यात्रियों और वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा के लिए स्टेशन के सकुर्लेटिंग क्षेत्र को ऑप्टिमाइज किया जा रहा है।
उद्यान (बगीचा) एवं भूनिमार्ण : यात्रियों के लिए एक शांत और आकर्षक माहौल बनाने के उद्देश्य से आस-पास के क्षेत्रों को हरा भरा किया जा रहा है तथा भूनिर्माण के लिए सामग्रियां लाई जा रही हैं।
आर्किटेक्चरल प्रवेश द्वार स्टेशन के लिए एक आइकॉनिक और वेलकमिंग प्रवेश द्वार उपलब्ध कराने के लिए समकालीन डिजाइन सामग्रियों के साथ आर्किटेक्वरल रूपांकनों को मिलाकर एक नया प्रवेश द्वारा बनाया जा रहा है।
आधुनिक शौचालय सुविधाएं : आधुनिक शौचालय सुविधाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से स्वच्छता, परिशुद्धता और उपयोगकर्ता के सुविधा पर जोर दिया जा रहा है।
दिव्यांगजनों के अनुकूल बुनियादी ढांचा : स्टेशन में सभी यात्रियों के लिए समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए रैंप, मार्गदर्शक स्पर्श और सुलभ शौचालय बनाए जायेंगे।
प्लेटफॉर्म विस्तार और विकास : बढ़ते यात्री यातायात को समायोजित करने और आश्रय प्रदान करने के लिए दो नए प्लेटफॉर्म शेड के निर्माण सहित प्लेटफॉर्म को 100 मीटर तक और बढ़ाया जा रहा है तथा चौड़ा किया जा रहा है।
Prime Minister Narendra Modi inaugurated Amrit Bharat Shankarpur Railway Station
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.