GA4-314340326 रांची में पुलिस-राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, चार अपराधी गिरफ्तार

रांची में पुलिस-राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, चार अपराधी गिरफ्तार

खलारी-ठाकुरगांव रोड पर होचर में हुई मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली, मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद, खलारी में बड़ी को अंजाम देने जा रहे थे 

घटनास्थल पर गिरी अपराधियों की मोटरसाइकिल।
डकरा (रांची): झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के खलारी-ठाकुरगांव रोड पर होचर में पार्क इंबु रेस्टोरेंट के पास पुलिस और गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के बाद हुई। गोलीबारी में दोनों अपराधी साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। दोनों के पैर में लगी है गोली। मौके दो अन्य अपराधी भी भारी हथियार के साथ पकड़े गए हैं। ये अपराधी खलारी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। मौके पर एसएसपी रांची एवं ग्रामीण एसपी कैंप किए हुए हैं।
घटनास्थल पर मौजूद मुठभेड़ में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवान।

पुलिस को देख अपराधियों ने की फायरिंग

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर रातू, खलारी और ठाकुरगांव थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गैंग के दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें दबोच लिया गया।

भारी मात्रा में हथियार और कारतूस जब्त

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से 8 पिस्टल और दर्जनों कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और राहुल दुबे गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई को राजधानी रांची में संगठित अपराध पर एक बड़ी चोट माना जा रहा है।

राहुल दुबे के जेल जाने के बाद साजन अंसारी चला रहा था गैंग 

राहुल दुबे के जेल जाने के बाद साजन अंसारी गैंग को लीड कर रहा था। साजन अंसारी ने ही बीते दिनों खलारी में पुलिस गश्ती दल पर गोली चलाने का दुस्साहस किया था, जिसमें एक हवलदार जख्मी हो गया था। साजन पतरातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि, अन्य पकड़े गए अपराधियों में अमित गुप्ता बोकरो का, एंकर दास और देवानंद दास देवघर जिले के मधुपुर के रहने वाले हैं। खलारी में जिस दिन गश्ती दल पर गोली चली थी, उस दिन अपराधियों ने केडीएच साइडिंग में भी फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाने का प्रयास किया था। उस दिन उत्तर प्रदेश से भी एक शूटर को बुलाया गया था।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने