angara(ranchi) किंगपिन कालेज ऑफ नर्सिंग बीसा में शुक्रवार को विश्व नर्स दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रामसाय मुंडा थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ जसपुरिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने किया। फलोरेंस नाइटिंगल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। फलोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर नर्स डे 12 मई को मनाया जाता है। मौके पर प्रशिक्षुओं ने आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि नर्सिंग में रोजगार के काफी अवसर है। सेवा भाव का श्रेष्ठ उदाहरण नर्स है। नर्स स्वास्थ्य सिस्टम की आधार है। हमें नर्सो को सम्मान देना चाहिए। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्व को नर्सिंग सेवा का महत्व बताने के लिए इंटरनेशनल नर्स डे मनाया जाता है। मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। संचालन शिशिर कुमार व रूचि ने किया। इस अवसर पर जसपुरिया बीएड कालेज के प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.