 |
मृतक नीतीश मेहता |
silli (Ranchi) सोनाहातू थाना क्षेत्र के बुकरुडीह गांव में मंगलवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पत्रकार संतोष मेहता के बड़े भाई देवेंद्र कोईरी उर्फ भोंदू की पुत्री की शादी थी। सरायकेला जिले के तिरुलडीह गांव से रात के करीब 2 बजे बराती पहुंचे। बारातियों की सेवा-सत्कार के बाद दूल्हे को मंडप में बैठा कर शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं। इसी बीच मंडप से कुछ दूर बारातियों में से दो युवक आपस में किसी बात पर झगड़ा करने लगे। पत्रकार संतोष मेहता और उनका भांजा नीतीश मेहता (उम्र 21 वर्ष, बाघमुंडी थाना क्षेत्र के गागी गांव निवासी) बीच-बचाव करने गए। लेकिन, आपस में लड़ रहे युवकों में से एक ने नीतीश को चाकू मारकर घायल कर दिया। इससे वह लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख संतोष ने चाकू मारनेवाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इससे वह भी घायल हो गए। आनन- फानन में दोनों को सोनाहातू अस्पताल ले जाया गया। घायलों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स ले जाने के क्रम में नीतीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, बताया जा रहा है कि सोनाहातू पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद चाकू मारने वाला युवक रात को वारेंदा में अपने किसी रिश्तेदार के घर में जाकर छुप गया था।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.