GA4-314340326 बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 ने किया रक्तदान

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 ने किया रक्तदान

फोटो: बीएयू में रक्तदान शिविर में शामिल वीसी डॉक्टर सुनील चंद्र दूबे और अन्य। (KANKE NEWS, RANCHI) । बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा रिम्स के सहयोग से रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 शिक्षकों, वैज्ञानिकों, छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि निश्चित अंतराल पर रक्त दान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसा रक्तदान शिविर साल में कम से कम दो बार आयोजित होना चाहिए। कुलपति ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा संकाय के अधिष्ठाता डॉ एमके गुप्त, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगरनाथ उरांव,एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बीके झा आदि उपस्थित थे। इसमें रिम्स की ओर से डॉ वनिता देवघरिया, डॉ चंद्रभूषण तथा डॉ चन्दन कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीएयू के डॉ राम प्रसाद मांझी, डॉ उत्तम कुमार, डॉ प्रवीण कुमार तथा डॉ रीतू तिर्की का भी सक्रिय सहयोग रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने