GA4-314340326 बीसा स्कूल के बच्चों का बनाया जाएगा अपार आईडी कार्ड

बीसा स्कूल के बच्चों का बनाया जाएगा अपार आईडी कार्ड

angara(ranchi)  मध्य विद्यालय बीसा में गुरूवार को विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपमुखिया संजय भोगता ने की। बैठक में बच्चों को भारत सरकार बनाई जा रही आपार आईडी कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। संजय भोगता ने बताया कि अपार आईडी कार्ड में बच्चों का पूरा डाटा सेव रहेगा। कक्षा एक से आठ तक में 190 बच्चें अध्ययनरत है। जबकी शिक्षकों की संख्या मात्र चार है। ये शिक्षक में आफिस कार्य में लगातार व्यस्त रहते है। शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में पठन-पाठन कार्य में काफी परेशानी हो रही है। निर्णय हुआ कि अभिभावकगण आपसी सहयोग करके आउटसोर्स करके एक शिक्षक की नियुक्ति करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ बड़ाईक, सहायक शिक्षक शालिग्राम लोहरा, धर्मशिला देवी, अभिभावक बरतू भोगता, धनेश्वर बेदिया, मिथुन बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم