GA4-314340326 शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के आदर्श व सिद्धांत आज भी अमर: विधायक राजेश कच्छप

शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के आदर्श व सिद्धांत आज भी अमर: विधायक राजेश कच्छप

श्रद्धांजलि देते विधायक राजेश कच्छप


श्रद्धांजलि देते परवेज खान
angara(ranchi)  महेशपुर स्कूल मैदान में गुरूवार को अमर बलिदानी शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का बलिदान दिवस मनाया गया। इसका आयोजन शेख भिखारी वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी ने किया। इसकी अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष शेख चरकू ने किया। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने दोनों अमर बलिदानियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया। कहा कि चुटूपालू घाटी में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह के आदर्श व सिद्धांत आज भी अमर है। देश सेवा, सामाजिक एकता ने दोनों के बलिदान को अमर बना दिया। इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, श्रवण कुमार मुण्डा, कांग्रेस जिला महासचिव शिवदास गोस्वामी, अजय उरांव, रांची जिला ग्रामीण सोशल मिडिया समन्वयक कुलेश्वर मुण्डा, शाहनाज खातून, संजय नायक, शमीम खान, फारूक खान, सोनी प्रवीण, शमसाद खान, अल्तफ खान, राशिद खान, ईसकील, आसिफ आदि उपस्थित थे। इधर अनगड़ा स्थित बिरसा पार्क में भी अमर बलिदानी का बलिदान दिवस मनाया गया। झामुमो के युवा नेता परवेज खान सहित रब्बानी राज, कलीम अंसारी, रज्जाक अंसारी आदि ने बलिदानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने