GA4-314340326 कांके से नाबालिग छात्रा को अगवा करने का हुआ असफल प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

कांके से नाबालिग छात्रा को अगवा करने का हुआ असफल प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

कांके,(रांची)। थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा को कथित तौर पर अगवा करने के प्रयास की घटना सामने आई है। इस घटना से छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ ग्रामीण एवं स्थानीय लोग सकते में हैं। वहीं छात्रा इस घटना के बाद बेहद डरी हुई है। घटना के सम्बन्ध में छात्रा के पिता ने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ सीएचसी से इंजेक्शन लेकर अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे अपने घर लौट रही थी। गांव में घुसने के बाद उसके घर से कुछ दूर पहले उसका रुमाल कहीं सड़क पर गिर गया था। वह उसको उठाने के लिए रुकी थी। इस बीच मां अपने गोदी में छोटे बच्चे को लिए घर की ओर आगे बढ़ गईं। इसी बीच कथित तौर पर बाइक पर सवार लोग छात्रा के पास पहुंचे तथा उसको कुछ सूंघा दिया। लगभग आधे घंटे बाद छात्रा को जब हल्का होश आया तो उसने स्वयं को लॉ यूनिवर्सिटी के ओवरब्रिज के पास एक कार में पाया। वहां गाड़ी खड़ी थी और खिड़की भी हल्की खुली हुई थी। इस बीच उसने शोर मचाया। वहां जूस बेचने वाले तथा अन्य लोगों ने पहुंच कर छात्रा को बाहर निकाला। नाम पता पूछने के बाद उसको एक ऑटो में बैठा कर घर की ओर भेज दिया। इस बीच मां ने बेटी के गुम होने की सूचना पिता और पड़ोसियों को दे दी थी। सभी खोजने में लगे थे। इसी बीच उसको ऑटो से लगभग साढ़े चार बजे आता देख उसको उतार कर जानकारी ली। बच्ची ने जो बात बताई, उससे सभी के होश उड़ गए। आनन फानन में सभी कांके थाना पहुंचे। इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक अविलंब अन्य पदाधिकारियों को लेकर बच्ची के साथ घटनास्थल तक गए। पुलिस पूरे मार्ग तथा बरामद होने वाले स्थल के समीप के सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या वाकई इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास हुआ था। पुलिस गहनता से जांच और पूछताछ के बाद ही इसकी पुष्टि कर सकेगी। इधर राजधानी में अभी अंश और अंशिका मामले का उद्भेदन भी नहीं हो सका है। इस बीच एक अन्य असफल प्रयास से शहरवासियों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बनता जा रहा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم