GA4-314340326 आदिवासी अस्मिता व संस्कृति का संरक्षण पहली प्राथमिकता: अमित

आदिवासी अस्मिता व संस्कृति का संरक्षण पहली प्राथमिकता: अमित

  

शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित विधायक अमित महतो व अन्य।
सिल्ली (रांची): झारखंड की गठबंधन सरकार आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और सरना धर्म स्थलों के संरक्षण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। ये बातें सिल्ली विधायक अमित महतो ने बुधवार को पिस्का में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। अवसर था सिल्ली प्रखंड के पिस्का सरना स्थल की पक्की घेराबंदी निर्माण कार्य के शिलान्यास का।

बुजुर्ग महिला के हाथों हुआ शिलान्यास

विधायक की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास क्षेत्र की बुजुर्ग महिला रोहिणी देवी के हाथों संपन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होंने गाजे-बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया।

जनता तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अमित महतो ने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं सीधे धरातल पर जनता तक पहुंच रही हैं। मेरे कार्यकाल के अभी 4 साल शेष हैं और इन चार वर्षों में क्षेत्र के एक-एक लंबित काम को पूरा करना ही मेरा लक्ष्य है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी कुमारी, झामुमो नेता डॉ. वकील महतो, समीर ठाकुर, प्रकाश कोईरी, मुखिया सोमरा मांझी सहित दुर्गा चरण बेदिया, अर्जुन बेदिया, रोहिदास बेदिया, प्रवीण बेदिया, विकास बेदिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

क्लिक करें : सिल्ली की खबरें सबसे पहले पढ़ने के हमारे वाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने