GA4-314340326 IG का गिरिडीह दौरा: पेंडिंग केस जल्द निपटाने के लिए निर्देश

IG का गिरिडीह दौरा: पेंडिंग केस जल्द निपटाने के लिए निर्देश

बैठक में आईजी सुनील भास्कर व एसपी डॉ. विमल कुमार।
ब्यूरो चीफ/गिरिडीह : बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया और जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बरवाडीह स्थित पुराने पुलिस लाइन पहुंचने पर आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर एसपी डॉ. विमल कुमार और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान आईजी के कड़े निर्देश

बैठक के दौरान आईजी ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जो निम्न हैं...

 * केसों का निष्पादन: जिले के थानों में लंबे समय से लंबित कांडों (Pending Cases) की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने को कहा।

 * महिला सुरक्षा: महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।

 * क्राइम कंट्रोल: आर्थिक अपराध और संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की बात कही।

 * पब्लिक कनेक्टिविटी: आईजी ने स्पष्ट कहा कि पुलिस और जनता के बीच के रिश्ते को और मजबूत किया जाए ताकि आम आदमी निडर होकर पुलिस के पास पहुंच सके।

क्लिक करें : गिरिडीह जिले की खबरें पढ़ने के लिए हमारे वाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने