GA4-314340326 चतरा-हाहे मार्ग में पैका बनियानटोली के पास बाइक-स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर

चतरा-हाहे मार्ग में पैका बनियानटोली के पास बाइक-स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर

angara(ranchi)  चतरा-हाहे मार्ग में पैका बनियानटोली के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार अंकित महतो(21) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरूवार की दोपहर चार बजे की है। मृतक अंकित चतरा निवासी फूलेश्वर महतो का पुत्र था। वह बाइक से पैका टुसू मेला देखने जा रहा था। बताया जाता है कि बनियान टोली के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी सवार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घटना के समय दोनों ने हेलमेट नही पहना था। इस टक्कर के बाद अंकित रोड में जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकी स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक हेसलाबेड़ा निवासी सहेज मुंडा का पुत्र है। इसी बीच मेला में शामिल होने जा रहे विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवदास गोस्वामी व कुरमी नेता रामपोदो महतो ने तत्काल घायल को वैन में लादकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अनगड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।   

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم