GA4-314340326 खलारी: प्रेम-प्रसंग में खूनी खेल, युवक ने शिक्षिका को गोली मार की खुदकुशी

खलारी: प्रेम-प्रसंग में खूनी खेल, युवक ने शिक्षिका को गोली मार की खुदकुशी

शिक्षिका को अस्पताल ले जाते लोग।

डकरा (रांची): रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित केडीएच कॉलोनी शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। एक तरफ जहां पूरा इलाका अपनी दिनचर्या में व्यस्त था, वहीं एक युवक ने पहले एक स्कूल शिक्षिका को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किया और फिर खुद को मौत के गले लगा लिया।यह हृदयविदारक घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। केडीएच कॉलोनी की रहने वाली 29 वर्षीय पायल कुमारी, जो स्थानीय 'राज चिल्ड्रेन स्कूल' में शिक्षिका हैं, हमेशा की तरह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थीं। जैसे ही वह मैदान गेट के समीप पहुंचीं, घात लगाए बैठे सुनील केवट उर्फ छोटू (33 वर्ष) ने उन पर फायरिंग कर दी।

गोली पायल की गर्दन में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं। वारदात को अंजाम देने के बाद सुनील भागकर अपने घर गया और अपने सिर में गोली मार ली। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल शिक्षिका रिम्स रेफर 

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल शिक्षिका को तुरंत सीसीएल सेंट्रल अस्पताल, डकरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स (RIMS), रांची रेफर कर दिया है। वर्तमान में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सोफा पर पड़ा युवक का शव।

            पुलिस को जांच में मिला 'सुसाइड वीडियो'

घटना की सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवक द्वारा घटना से ठीक पहले बनाया गया एक वीडियो भी मिला है, जिसमें उसने इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का जिक्र किया है।पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच और वीडियो के आधार पर मामला एकतरफा प्रेम-प्रसंग या आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले के हर तकनीकी और सामाजिक पहलू की गहराई से जांच कर रही है।






Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم