 |
| प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार देते सुजीत सोनी |
angara(ranchi) जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में शनिवार को बालिका फुटबाल में युवा एफसी व स्टार वारियर एफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। सिकिदिरी मैदान में खेली जा रही पहले मैच मैच में युवा एफसी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ओरमांझी की टीम ने आगरटोली एफसी को 2-0 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। युवा एफसी के लिए रीना कुमारी व पूजा कुमारी ने शानदार गोल दागा। रीना को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे क्वाटरफाइनल में स्टार वारियर एफसी ने चारीहुजीर एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार दिव्यानी लिंडा को दिया गया। वही रस्साकस्सी बालक में जेकेएसएस की टीम ने संत कबीर पब्लिक स्कूल को 4-1 से हराकर विजेता बनी। रस्साकस्सी बालिका वर्ग में ब्लैक पैंथर्स की टीम ने ब्लंडर पॉवर की टीम को 3-2 से पराजित कर विजेता बनी। विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार व महिला नेत्री किरण देवी ने किया। इस अवसर पर रमन कुमार, उपाध्यक्ष बिरसा करमाली, पिंकी कुमारी, विजय सिंह, ताहिर हुसैन, संजय कुमार गुड्डू, अजीत कुमार, कृष्ण गोपाल भद्र, लखीन्द्र बेदिया, विवेक बेदिया, राहुल कपटदार, टिकेश्वरी, अक्षय रजवार, कमलकांत साव, सूरज जायसवाल, कृष्णा जायसवाल आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.