![]() |
अचानक से बढ़ी चोरी की घटना से व्यवसायी, ग्रामीण दहशत में
इधर अचानक से अनगड़ा थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में चोरी की घटना लगातार बढ़ गई है। 20 जनवरी को ही बेड़वारी निवासी कुलदीप साहू के घर से ताला तोड़कर दिन दहाड़े कार व स्कूटी की चोरी कर ली गई। इसका भी कोई सुराग नही मिला। कई घरों में भी चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन इनका भी सुराग अभी तक नही मिला। किराये के मकानों में रहनवाले परिवार दहशत में है। छुटटी पर जाने पर किरायेदार मकानों की सुरक्षा लगातार चुनौती बनी हुई है। ऐसे चार से अधिक मकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। 17 जनवरी की रात में जोन्हा में एक सात तीन दुकानों में हुई चोरी की घटना का भी उदभेदन नही हुआ है। गोंदलीपोखर के दुकानदार भी दहशत में है।
चोरी व छिनतई की घटना के उदभेदन पर उदासीन बनी पुलिस: रामकुमार पाहन
दुकानदार पंकज कुमार महतो ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरी व छिनतई की घटना से व्यवसायी वर्ग चिंतित है। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि लूट, छिनतई और चोरी की घटना के उदभेदन को लेकर पुलिस उदासीन बनी हुई है। व्यवसायी, आम जनता अपने अपने सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। इधर अनगड़ा थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार ने बताया कि छिनतई व चोरी की घटना के उदभेदन को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत है। किरायेदार भी छुटटी पर जाने से पहले पुलिस को सूचना दे। साथ ही संभव हो सके तो अपने अपने घरों में सीसीटीवी जरूर लगाये। जल्द ही ज्वेलरी छिनतई सहित अन्य घटना का उदभेदन किया जाएगा।

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.