GA4-314340326 Gola : वनभूमि में जबरिया सड़क बनाने पर वनविभाग ने किया प्राथमिकी

Gola : वनभूमि में जबरिया सड़क बनाने पर वनविभाग ने किया प्राथमिकी

वनभूमि में निर्माण कार्य की जांच करते वनअधिकारी
Gola (Ramgarh) गोला प्रखंड के गंधौनिया गांव के वनभूमि में कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण को वनविभाग ने बंद करा दिया। इस मामले को लेकर पथ निर्माण के संवेदक पूरन महतो व गोपाल पांडेय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी 13 अक्टूबर 2026 को रामगढ़ न्यायालय में किया गया। वनरक्षी नीलेश पोददार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुआ। मौके पर वनविभाग ने कई निर्माण सामग्री भी जब्त किया था। इसकी सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को दे दी गई है। प्राथमिकी के बाद कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग रामगढ़ द्वारा अपनी गलती मानते हुए एनओसी के लिए वनविभाग के समक्ष फार्म ए प्रस्तुत किया। लेकिन फार्म ए में कई त्रुटि के कारण रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी ने फार्म को रिजेक्ट कर त्रुटि सुधारकर जमा करने का निर्देश दिया। इधर अपने खिलाफ वनविभाग द्वारा कारवाई किये जाने से नाराज पूरन महतो कथित पत्रकार बनकर वनविभाग को धौंस दिखाने लगा। 

ग्रामीण विकास विभाग करा रहा डेढ़ किमी लंबी पीसीसी पथ का निर्माण, बगैर अनुमति के काटा पेड़

ज्ञात हो ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा गंधौनिया गांव से दामोदर नदी तक लगभग डेढ़ किमी लंबी पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है। पूरा रोड वनभूमि में बनाया जाना है। सड़क निर्माण के लिए वनविभाग अनापत्ति(एनओसी) प्रमाण पत्र जारी करता है। लेकिन पूरन महतो ने बगैर एनओसी के ही पेड़ों को काटकर सड़क निर्माण शुरू करा दिया। वनविभाग के बोल्डर से गार्डवाल का निर्माण भी शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर वनविभाग ने काम को बंद करा दिया। पूरन महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि पूरन महतो को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी एनओसी बनवाने के बाद ही काम शुरू करने को कहा।                      

अपने ऊपर हुए प्राथमिकी पर पूरन महतो कथित पत्रकार बन वनअधिकारियों पर जमाने लगा धौंस

अपने ऊपर हुए प्राथमिकी के बाद पूरन महतो कथित पत्रकार बनकर वनविभाग के अधिकारियों के उपर धौंस जमाने लगा। अपने कथित न्यूज के माध्यम से उसने वनविभाग के ईमानदार अधिकारियों की छवि को धूमिल करने लगा। पूरन महतो जो पीडीएफ न्यूज बनाकर वायरल कर रहा उसका कोई प्रमाणिकता भी नही है। वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरन महतो के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज की तैयारी कर ली गई है। जल्द ही पूरन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हो जाएगा। वनरक्षी नीलेश पोददार ने बताया कि बगैर एनओसी के वनभूमि में सड़क निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा। काम शुरू कराने के लिए पूरन महतो कथित पत्रकार बनकर लगातार धौंस जमा रहा है। जबरिया काम शुरू किया गया तो फिर से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।      

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم