angara(ranchi) चिलदाग सोसो में शनिवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर 100 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसका उदघाटन विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा ने किया। कुछ दिनों पूर्व गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उपभोक्ता सुनीता देवी ने बताया कि लोड शेडिंग के कारण बा बार ट्रांसफार्मर हो जा रहा था। विधायक राजेश कच्छप के प्रयास से 63 केवीए की जगह 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। अब गांव में निर्वाध बिजली आपूर्ति होगी। इस अवसर पर प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, जिला ग्रामीण सोशल मीडिया समन्वमय कुलेश्वर मुण्डा, समाजसेवी रब्बानी राज, ग्राम प्रधान जन्म लाल मुण्डा, ज्योति देवी, अमृत मुण्डा, मनीराम पाहन, कलावती देवी, लीलावती देवी आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.