angara(ranchi) नेशनल वाइल्ड एडवेंचर मोटर रैली शनिवार से हुंडरू फाल से शुरू हुआ। इसका उदघाटन सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव ने झंडी दिखाकर किया। रांची एडवेंचर व्हीलर्स द्वारा आयोजित इस रैली में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी अपने चार पहिया मोटर वाहन के साथ शामिल हुए। रैली में विजेता और उपविजेता का चयन टाइम स्पीड डिस्टेंस (टीएसडी) के आधार पर चुने जाएंगे। रैली हुंडरू फॉल से आरंभ होकर जोन्हा, दिउड़ी, दलमा होते हुए जमशेदपुर तक जाएगी। रांची एडवेंचर व्हीलर्स के सचिव विशाल वाधवानी ने बताया कि रैली के बीच में 16 टीम के मार्शल सदस्य टाइम और उनके दूरी को नोट कर उनका मूल्यांकन करेंगे। इस अवसर पर सिकिदिरी थाना प्रभारी सचिन कुमार मिश्रा, सुमित अग्रवाल, राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, बुधराम बेदिया आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.