GA4-314340326 साढ़े 10 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग, बिना पुलिया व नाली निर्माण के ही कर दिया गया बिल भुगतान

साढ़े 10 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग, बिना पुलिया व नाली निर्माण के ही कर दिया गया बिल भुगतान

फोटो: ग्रामीण कार्य विभाग की मंत्री को भेजा गया शिकायत पत्र। कांके,(रांची)। ग्रामीण कार्य विभाग,रांची द्वारा कांके प्रखंड क्षेत्र में लगभग साढ़े 10 करोड़ की लागत से कराए जा रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग उठी है। कांग्रेस पार्टी रांची जिला के महासचिव गुलजार अहमद ने कांके प्रमुख सह कांग्रेस पार्टी रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त एक शिकायत पत्र विभागीय मंत्री को दिया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पीसीसी और बीटूमीन से होने वाले निर्माण कार्य में अत्यन्त निम्नस्तरीय निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। इसके कारण पीसीसी सड़क के बनने के कुछ माह बाद ही दर्जनों स्थानों पर दरार नजर आ रही है। निविदा संख्या 07/2024-25 आरडब्ल्यूडी/ईई/रांची के द्वारा निकाले गए रांची वेटनरी भाया सीआईपी एवं पतरा टोली तक सवा तीन किलोमीटर तथा सुंदर नगर से रिंग रोड, सेतु प्रिंटर्स, डी ए वी स्कूल से सुकुरहुटू बाजार टांड़ तक लगभग साढ़े सात किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाना था। साथ ही इसमें 543 मीटर नाली एवं 13 पुलिया का भी निर्माण किया जाना था। लेकिन कहीं भी संवेदक ने नाली और पुलिया का निर्माण ही नहीं कराया है। पीसीसी में 10- 10 फीट की दूरी पर दिया जाने वाला कटिंग भी नहीं बनाया गया है। किंतु बिना कार्य पूर्ण हुए ही उसको बिल का भुगतान भी कर दिया गया है। गुलजार अहमद ने अविलंब इसकी जांच करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग विभागीय मंत्री से की है। इस आरोप के संबंध में विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर चंदन कुमार तथा कनीय अभियंता गिरेंद्र कुमार से उनके नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने