![]() |
| बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करते ज्ञानेश कुमार। |
एम्स में चिकित्सा व्यवस्था का जायजा
मंदिर में दर्शन के पश्चात मुख्य चुनाव आयुक्त ने देवघर एम्स का भ्रमण किया। एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. गंगाने ने उनका स्वागत किया और संस्थान की उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान ज्ञानेश कुमार ने डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके साथ देश में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की।
CEC के सोमवार के कार्यक्रम
मुख्य चुनाव आयुक्त ने रविवार को रात्रि विश्राम देवघर परिसदन में किया। सोमवार को उनके कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
* बासुकीनाथ धाम: सुबह 8:45 बजे बाबा बासुकीनाथ का दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। 8:55 बजे फारेस्ट गेस्ट हाउस दुमका में नाश्ते का कार्यक्रम है।
* तपोवन हिल: सुबह 10:30 बजे तपोवन हिल पर प्राकृतिक सौंदर्य का भ्रमण करेंगे।
* बीएलओ से मुलाकात: 11 बजे मोहनानंद प्लस-टू उच्च विद्यालय, तपोवन के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से संवाद।
* मीडिया संवाद: दोपहर 12 बजे तपोवन में ही मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.