angara(ranchi) हरातू के महुआटुंगरी में शनिवार से पांच दिवसीय कैनवास बाल जय जशपुरिया क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उदघाटन मुकाबला आनंदी ने 2 विकेट से जीता। आनंदी ने विकास को हराया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने नारियल फोडकर व फीता काटकर किया। महुआटुंगरी के सरना मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जैलेंद्र ने कहा झारखंड के युवाओं में हर खेल को खेलने की प्रतिभा है बस इसे निखारने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से खेल भावना से खेलने की अपील की। टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा ले रही है। विजेता को तीस हजार नकद, उपविजेता को बीस हजार, दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीम को दस-दस हजार व प्लेयर ऑफ द सीरीज को एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल करमाली, उपाध्यक्ष नरेश महतो, सचिव उदय महतो, सुनील करमाली, जयकिशन करमाली, योगेश्वर महतो, सूर्यनारायण महतो, अखिलेश महतो, मनसा महतो आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.