GA4-314340326 19वां ठुठंगाजीरा टुसू मेला 12 जनवरी को, धनीराम महतो बने अध्यक्ष

19वां ठुठंगाजीरा टुसू मेला 12 जनवरी को, धनीराम महतो बने अध्यक्ष

अध्यक्ष धनीराम महतो
angara(ranchi)  वन रक्षा समिति बोंगईबेड़ा की बैठक रविवार को ठुठंगाजीरा के पास हुई। इसकी अध्यक्षता अजय मुंडा ने किया। बैठक में 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के मौके पर लगनेवाली 19वां ठुठंगाजीरा टुसू मेला के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। कमिटि का गठन कर दायित्वों का बंटवारा किया गया। प्रतिवर्ष वन बचाओ अभियान को लेकर ठुठंगाजीरा में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है। नवगठित कमिटि का अध्यक्ष धनीराम महतो, उपाध्यक्ष लालमोहन मुंडा, सचिव सुखनाथ महतो, उपसचिव संदीप महतो, कोषाध्यक्ष मुकेश महतो, उपकोषाध्यक्ष रूपचंद भोगता को बनाया गया। मुख्य संरक्षक छोटेलाल महतो को बनाया गया। इस अवसर संजय महतो, जगेश्वर महतो, सेवकराम महतो, प्रभुदयाल महतो, हिरदू उरांव, विकास महतो, अनिल महतो, लखीन्द्र महतो, अजित करमाली, महेन्द्र करमाली आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने