फोटो: कांके चौक में बांग्लादेश की घटना से आक्रोशित हो प्रदर्शन करते महावीर मंडल के पदाधिकारी।
कांके,(रांची)। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित तौर पर ईश निंदा के नाम पर दिनदहाड़े निर्मम पिटाई के पश्चात जला कर हत्या के विरोध में सनातन समाज में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर कांके लक्ष्मण चौक में मंगलवार को महावीर मंडल के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन निकाला गया। हाथ में मशाल लिए आक्रोशित युवाओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके पश्चात बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया। जुटे लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं को चिह्नित कर उनपर किये जा रहे अत्याचार की तीखी भर्त्सना की तथा इसको अविलंब रोकने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महावीर मंडल कांके अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने राज्य सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के मामले में भारत सरकार को पूर्ण सहयोग करे जिससे सीमा पार हो रही घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। वहीं मोदी सरकार से पड़ोसी देश में हिंदू हितों की रक्षा के लिए शीघ्र ठोस और कड़े कदम उठाने की मांग भी की। उन्होंने इन मामलों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाने की मांग की। इस प्रदर्शन में महावीर मंडल के संयोजक गिरिजा शंकर पांडेय, युवा दस्ता अध्यक्ष विनीत तिवारी, इंदर यादव, अभिलाष पांडे, अंकित ठाकुर, शौर्य कुमार, मोहित महतो, सुबोध यादव, रोहित वर्मा, गोलू सिंह, प्रकाश ठाकुर, अनिल महतो, आदित्य कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में उबला आक्रोश, फूंका बांग्लादेशी पीएम का पुतला; घुसपैठियों की पहचान करने में केंद्र का सहयोग करे राज्य सरकार : विवेक प्रताप सिंह
Kanke
0
Tags
Kanke News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.