GA4-314340326 रिजल्ट में सुधार को लेकर राजकीय प्लस टू स्कूल कांके में हुई अभिभावकों शिक्षकों की विशेष बैठक ; 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को नहीं भरने दिया जाएगा परीक्षा फार्म : जिला शिक्षा पदाधिकारी

रिजल्ट में सुधार को लेकर राजकीय प्लस टू स्कूल कांके में हुई अभिभावकों शिक्षकों की विशेष बैठक ; 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों को नहीं भरने दिया जाएगा परीक्षा फार्म : जिला शिक्षा पदाधिकारी

फोटो: अभिभावकों को शपथ दिलाते डीईओ। फोटो: स्कूल के साइंस लैब का निरीक्षण करते डीईओ। कांके,(रांची)। आगामी सत्र से 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। यह बात मंगलवार को राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कांके, रांच में अभिभावकों और शिक्षकों की विशेष बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने कही। कहा कि परीक्षा परिणाम का सीधा संबंध छात्रों की क्लास में उपस्थिति से है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आए मैट्रिक के रिजल्ट के बाद इसका विश्लेषण करने पर पता चला कि जो छात्र क्लास नहीं आते थे वे ही परीक्षा में असफल हुए थे। कहा कि वैसे छात्र जो 90 फीसदी से शतप्रतिशत तक उपस्थित रहे उनका परिणाम सबसे अच्छा रहा। डीईओ विनय कुमार ने सभी अभिभावकों को छात्रों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करने, होमवर्क करने सहित कुल छह संकल्प का शपथ दिलाया। इससे अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे। डीईओ ने कहा कि आज राज्य सरकार के स्कूलों की आधारभूत संरचना की स्थिति किसी भी निजी स्कूल से कम नहीं है। क्लासरूम, लैब, बेंच डेस्क सबकुछ है। शिक्षकों का वेतन काफी अच्छा है। परीक्षा परिणाम भी सुधरा है। कार्यक्रम में इकबाल आलम ने स्कूल में उर्दू शिक्षक का पद खाली होने की बात उठाई। डीईओ ने कहा कि जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा। इसके पूर्व विद्यालय के सम्बन्ध में शिक्षक ध्रुव कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी। आज स्कूल में 16 कमरे, पांच लैब आदि हैं जहां एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके पूर्व डीईओ ने लैब का निरीक्षण कर इसकी सराहना की। *डीसी के नहीं पहुंचने से मायूस हुए छात्र व अभिभावक* : इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीसी मंजूनाथ भंजत्री को अपराह्न दो बजे आना था। किंतु वे किसी कारणवश नहीं आ सके। इसको लेकर छात्रों और अभिभावकों में बेहद निराशा और मायूसी नजर आई। दरअसल छात्र छात्राएं सुबह 9 बजे से ही आकर उनके स्वागत की तैयारी में जुटीं थीं। अभिभावक भी 11 बजे से पहुंच गए थे। लेकिन अपराह्न तीन बजे तक डीसी के नहीं आने पर छात्र और अभिभावक निराश हो गए। कार्यक्रम में प्रिंसिपल कुर्बान अंसारी, संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم