![]() |
| नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करते गिरिडीह एसपी। |
बेहतर कनेक्टिविटी से बढ़ा विश्वास
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी ने बुनियादी ढांचे के विकास को सुरक्षा के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क के कारण अब प्रशासन की पहुंच दूर-दराज के गांवों तक आसान हुई है। पहले जहां अधिकारियों के आगमन के लिए भारी पुलिस बल की जरूरत होती थी, वहीं आज सड़कों के विस्तार ने हालात बदल दिए हैं।
सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर
डॉ. बिमल कुमार ने खुखरा क्षेत्र में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास मजबूत होता है और समाज में सकारात्मक माहौल बनता है। ग्रामीणों ने भी बिना किसी झिझक के अपनी समस्याओं को एसपी के समक्ष रखा। मौके पर एसडीपीओ (डुमरी) सुमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.