![]() |
| बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के साथ विचार-विमर्श करते सीएम। |
बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
* जल्द शुरू होगा संचालन: मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की नियमावली (Statutes) के गठन और फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
* NMC मानकों का पालन: सभी प्रक्रियाओं और बुनियादी ढांचे को नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित करने पर जोर दिया गया।
* अनुसंधान पर फोकस: विश्वविद्यालय को न केवल शिक्षा, बल्कि मेडिकल शोध (Research) और मानव संसाधन विकास के केंद्र के रूप में उन्नत किया जाएगा।
मील का पत्थर साबित होगा विवि
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसका उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाना है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.