angara(ranchi) 12वीं सदभावना चैंपियन फुटबाल टूर्नामेंट में अंश क्लब कांके व नीलांबर-पीतांबर एफसी रामगढ़ सेमीफाइनल में पहुंच गई। बुधवार को सिकिदिरी मैदान में खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैच में क्लब क्लब कांके ने सत्यारी टोली को 3-0 से पराजित किय। कांके की तरफ से विदेशी खिलाड़ी केल्विन ने 19वें, 41वें, और 49वें मिनट में हैट्रिक गोल दागा। केल्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मेसरा पंचायत समिति सदस्य सूरज प्रकाश, समाज सेवी प्रेमकिशोर महतो और लोक कलाकार मजबूल खान ने प्रदान किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल में नीलांबर-पीतांबर एफसी रामगढ़ ने बांधगाड़ी एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया। रामगढ़ के साहिल बालम़ुचू को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि कांके विधायक प्रतिनिधि हाजी हयात अंसारी, इम्तियाज अंसारी, प्रेमलाल चौधरी, ग्रामप्रधान पारसनाथ भोगता ने प्रदान किया। इस अवसर पर मुखिया राजेंद्र बेदिया, अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव, फारूक खान, शिवधर रजवार, रथूवा मुंडा आदि उपस्थित थे।
सदभावना चैंपियन फुटबाल: रामगढ़ और कांके सेमीफाइनल में
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News


إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.