GA4-314340326 शालिनी अस्पताल के नवीकृत भवन का उदघाटन

शालिनी अस्पताल के नवीकृत भवन का उदघाटन

नवीकृत भवन का उदघाटन करते बीके झावर
angara(ranchi)  शालिनी अस्पताल अनगड़ा के नवीकृत भवन का बुधवार को अस्पताल के संस्थापक ब्रजकिशोर(बीके) झावर ने किया। करीब तीन दशक पहले शालिनी अस्पताल अनगड़ा में खोला गया था। उस वक्त आसपास के रोगियों के इलाज करने का यही एकमात्र अस्पताल था। नवीकृत अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रसव सुविधा, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन, एक्सरे, पैथोलॉजी, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में ही रोगियों के लिए वाटर कूलर भी स्थापित किया गया है। बीके झावर ने कहा कि शालिनी अस्पताल जनसेवा के संकल्प के साथ आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से सुसज्जित होकर क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने को तैयार है। एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी सेवा दे रही है। इस अवसर पर डा. मयंक मुरारी, प्रबंधक विकास राणा, सहप्रबंधक शिशिर भगत आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم