angara(ranchi) सिकिदिरी मैदान में खेली जा रही जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में शुक्रवार को तवा फेंक प्रतियोगिता हुआ। सीनियर बालिका वर्ग में गायत्री कुमारी ने गोल्ड, दीपिका कुमारी ने सिल्डर, अंजू कुमारी ने ब्रांज, जूनियर बालिका वर्ग में रिया कुमारी ने गोल्ड, चंचल कुमारी सिल्वर, रूपाली जायसवाल ने ब्रांज, सब जूनियर बालिका वर्ग में बेबी कुमारी ने गोल्ड, मनीषा कुमारी ने सिल्वर, रिद्धि कुमारी ने ब्रांज, जूनियर बालक वर्ग में मनीष कुमार ने गोल्ड, हिमांशु बेदिया ने सिल्वर, आर्यन कुमार ने ब्रांज, गोला फेंक बालक में रितेश मुंडा ने गोल्ड, अरविंद मुंडा ने सिल्वर, उमंग बेदिया ने ब्रांज, जूनियर बालिका वर्ग में अदिति कुमारी ने गोल्ड, शिवानी कुमारी ने सिल्वर, धीरल परिधि ने ब्रांज जीता। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि गुमला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमन यादव ने पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार, सचिव सत्यपाल राउत, कोषाध्यक्ष रमन कुमार उपाध्यक्ष बिरसा करमाली, कुन्ती देवी, अमन जायसवाल, पिंकी कुमारी, विजय सिंह, विवेक बेदिया, राहुल कपरदार, गणेश तुरी, टिकेश्वरी, अक्षय रजवार, सूरज जायसवाल आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.