GA4-314340326 हिंडालको ने भक्तिवेदांत गुरुकुल में किचन का किया शिलान्यास

हिंडालको ने भक्तिवेदांत गुरुकुल में किचन का किया शिलान्यास

शिलान्यास करते हिंडाल्को के अधिकारी।

सिल्ली (रांची): हिंडालको इंडस्ट्रीज़, मूरी के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) विभाग द्वारा मंगलवार को भक्तिवेदांत गुरुकुल कुटाम परिसर में आधुनिक किचन शेड ‘अन्नपूर्णा गृह’ का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस पहल से गुरुकुल के छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत यूनिट हेड संदीप पाटिल ने गौ-सेवा के तहत गाय को भोजन खिलाकर की। इसके उपरांत, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई और 'अन्नपूर्णा गृह' का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ। हिंडालको के बिज़नेस हेड (CSR) अभिजीत और प्लांट हेड संदीप पाटिल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।

गुरुकुल के लोगों ने जताया आभार

किचन शेड के निर्माण से गुरुकुल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है। गुरुकुल के संस्थापक दास गदाधर दास प्रभु ने इस सहयोग के लिए हिंडालको CSR टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हिंडालको समय-समय पर गुरुकुल को निरंतर सहयोग प्रदान करता रहता है, जो संस्थान के विकास के लिए अमूल्य है।

उपस्थित गणमान्य अतिथि 

इस अवसर पर हिंडालको प्लांट के इंजीनियरिंग हेड केसीराजू गौरीशंकर, कुमार अभिषेक, राजेश सिंह, सुरेंद्र राम, जयप्रकाश, अनिमेष, अनुज, प्रदीप प्रभात, अनिल, सौमेंदु, रणदीप, कोल क्लस्टर CSR के अनुनय कुमार सहित गुरुकुल के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे। हिंडालको का यह कदम शिक्षा और सामुदायिक कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने