GA4-314340326 big breaking/ अवैध बालू लदे ट्रेक्टर ने कार को मारा टक्कर, बाल बाल बचा स्वास्थ्य जिला समन्वयक

big breaking/ अवैध बालू लदे ट्रेक्टर ने कार को मारा टक्कर, बाल बाल बचा स्वास्थ्य जिला समन्वयक


क्षतिग्रस्त कार
angara(ranchi)  रांची-मुरी मार् के जरवाडीह में सोमवार की शाम सात बजे अवैध बालू लदी एक ट्रेक्टर ने एक स्वीफट कार(जेएच01ईई 4819) को जोरदार टक्कर मार दी। लेकिन समय पर एयरबैग खुलने के कारण कार चला रहे हेसल निवासी संजय कुमार महतो बाल बाल बच गया। लेकिन इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संजय कुमार महतो स्वास्थ्य विभाग में जिला समन्वयक है। वह अपने घर हेसल से डयूटी करने सिल्लीडीह जा रहा था। टैक्टर मालिक मुसंगू का करमा रजवार है। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक बालू को अनलोड करके फरार हो गया। मौक पर पहुंची अनगड़ा थाना की पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है। गौरतलब बात तो यह रही की ट्रेक्टर में कोई नंबर प्लेट नही लगा हुआ था। ज्ञात हो कि रांची-मुरी मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हाइवा, टरबो, ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनों से बालू का अवैध परिवहन लगातार हो रहा है। इस रोड में काफी तेज गति से बालू लदा वाहन चलता है। किसी भी वाहन में नंबर प्लेट नही लगा होता है। 

वीडीओ देखे: 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने