 |
| मार्च पास्ट की सलामी लेते |
angara(ranchi) जैप टू में मंगलवार से चार दिवसीय झारखंड सशस्त्र क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ। इसका उदघाटन जैप के पुलिस महानिरीक्षक कार्तिक एस ने किया। जैप टू पहुंचने पर कार्तिक एस का स्वागत जैप टू कमांडेंट डा. सरोजनी लकड़ा, असिसटेंट कमांडेंट अविनाश कुमा ने किया। कार्तिक एस ने मार्च पास्ट की सलामी ली। जैप टू के जवानों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर कार्तिक एस ने कहा कि जवानों को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए वर्ष में एक बार खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया जाता है। इससे जवानों को अपने आप को फिट रखने के अलावा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के कई इवेंट ससहित हाकी, फुटबाल, बैंडमिंटन, टेनिस, वालीवाल सहित कुल 22 इवेंट खेला जाएगा। इसमें जैप, आईआरबी, एसआरबी बटालियन की टीम भाग ले रही है। इस अवसर पर कुसूम पुनिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.