GA4-314340326 डकरा में भीषण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करते स्थानीय ग्रामीण हादसा: महिला की मौत, सीसीएल कर्मी गंभीर

डकरा में भीषण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करते स्थानीय ग्रामीण हादसा: महिला की मौत, सीसीएल कर्मी गंभीर

खलारी-पतरातू मार्ग पर निर्मल महतो चौक के समीप हुआ हादसा, अज्ञात टर्बो ने मारी टक्कर; मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करते स्थानीय ग्रामीण।
डकरा (रांची): खलारी थाना क्षेत्र के खलारी–पतरातू मार्ग स्थित निर्मल महतो चौक, पुरानी राय के पास मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सीसीएल (CCL) कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतका की पहचान पुरानी राय निवासी भूखली देवी (45), पत्नी गणेश महतो के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक रवींद्र कुमार पिपरवार सीएचपी, सीसीएल में कार्यरत है।

मृतका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल रवींद्र कुमार पैर में मोच आने के बाद मालिश कराने पुरानी राय गांव स्थित गणेश महतो के घर पहुंचा था। गणेश महतो उस समय खेत में धान काटने गए थे। मृतका भूखली देवी ने रवींद्र को खेत पर ले जाकर मालिश कराने की सलाह दी और वह उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर खेत की ओर जा रही थीं।

इसी दौरान, निर्मल महतो चौक के समीप एक अज्ञात टर्बो वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि भूखली देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घायल रांची रेफर

हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी रविंद्र कुमार को डकरा केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया।

घायल सीसीएल कर्मी को रांची ले जाने की तैयारी करते लोग।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

हादसे की खबर फैलते ही पुरानी राय और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मृतका के परिजनों को ढाढस देने के लिए सांसद प्रतिनिधि फूलेशवर महतो, विधायक प्रतिनिधि मंतोष कुमार रजक, मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी, राय मुखिया शीला देवी और खलारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गंझू सहित अन्य नेता और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजे की मांग करते हुए निर्मल महतो चौक के पास सड़क जाम कर दिया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم