GA4-314340326 गिरिडीह में भू-माफिया की ISI की जमीन पर नजर, 50 फीट बाउंड्री तोड़ी

गिरिडीह में भू-माफिया की ISI की जमीन पर नजर, 50 फीट बाउंड्री तोड़ी

 झारखंड की एकमात्र ISI शाखा की जमीन खतरे में; पुलिस जांच शुरू

मामले की जांच करने पहुंची पुलिस।
अमित सहाय / गिरिडीह : गिरिडीह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भू-माफिया (Land Mafia) ने एक बार फिर भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) की कीमती जमीन को निशाना बनाया है। शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित शास्त्री नगर में ISI की शाखा है। भू-माफिया ने संस्थान की 50 फीट तक बाउंड्रीवाल (Boundary Wall) तोड़कर जमीन कब्जाने (Illegal Encroachment) की साजिश रची है।

तत्काल हुई कार्रवाई 

 * घटना की सूचना मिलते ही संस्थान के अधिकारी और नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।

 * पुलिस ने तुरंत जांच-पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

अधिकारियों का सख्त रुख

संस्थान के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह भूमि पूरी तरह से संस्थान की संपत्ति है और किसी भी कीमत पर इस जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्यों महत्वपूर्ण है यह जमीन?

राज्य के आम लोगों को यह जानना महत्वपूर्ण है कि भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (Indian Statistical Institute - ISI) की शाखा पूरे झारखंड में केवल गिरिडीह में ही स्थित है, जो इस संपत्ति को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देती है।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم