![]() |
कोने में बैठा विशालकाय अजगर, जिस पर ब्रश से सफेद रंग लग गया है। |
दीवार पर ब्रश और कोने में 'अजगर'
जानकारी के अनुसार, टेलर का पुत्र दुकान की पुताई और सफाई में जुटा था। वह जल्दबाज़ी में दीवार के एक पुराने और अंधेरे कोने तक पहुँचा। कुंडली मारकर बैठे किसी जीव को देखकर उसने सोचा कि यह शायद कोई पुराना कपड़े का ढेर या रस्सी होगी, जिसे हटाना भूल गए हैं।
बिना सोचे समझे, युवक ने उस पर सफेदी का ब्रश फेरना शुरू कर दिया।
पेंटिंग हुई और 'मेहमान' हिलने लगा!
जैसे ही ब्रश लगा, कोने में बैठे 'मेहमान' ने ज़ोरदार हलचल की। युवक ने हड़बड़ी में टॉर्च जलाई और जो देखा, उससे उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वह कोई रस्सी नहीं, बल्कि एक विशाल बहेरा जाड़ा साँप (Rat Snake) था, जिसके शरीर पर ताज़ा पेंट लग चुका था!
अपनी 'पेंटिंग' के इस भयावह परिणाम को देखकर युवक ने तुरंत पेंट की बाल्टी और ब्रश फेंका और चीखते हुए बाहर भागा।
'रंगे हुए' सांप को जंगल में छोड़ा
सांप निकलने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। बताया गया कि दुकान करीब एक महीने से बंद थी, जिसके कारण सांप ने वहाँ आराम से अपना डेरा जमा लिया था।
काफी मशक्कत और सावधानी के बाद, लोगों ने उस अनजाने में रंगे गए 'दिवाली मेहमान' को सुरक्षित तरीके से एक बोरी में कैद किया और पास की झाड़ियों में ले जाकर छोड़ दिया।
गनीमत यह रही कि इस हैरतअंगेज घटना में किसी भी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ। यह घटना अब डकरा में सबकी जुबान पर है, कि कैसे दिवाली की सफाई में पेंटर ने गलती से सांप को भी 'कलर' कर दिया और एक यादगार किस्सा बन गया!
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.