GA4-314340326 सनसनीखेज! रिश्तों का कत्ल: दीपावली से ठीक पहले देवघर में बड़े भाई ने छोटे को ट्रक से कुचला, CCTV में कैद हुई खूनी वारदात

सनसनीखेज! रिश्तों का कत्ल: दीपावली से ठीक पहले देवघर में बड़े भाई ने छोटे को ट्रक से कुचला, CCTV में कैद हुई खूनी वारदात

 

घटना के बाद विट्टू को लेकर अस्पताल जाते लोग।

देवघर : त्योहारों की खुशियों के बीच देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र स्थित चौधरीडीह गांव से रविवार को रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खूनी वारदात की खबर सामने आई। दीपावली से ठीक एक दिन पहले, एक कलयुगी बड़े भाई ने आपसी विवाद और EMI के झगड़े में अपने सगे छोटे भाई को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

EMI विवाद बना कत्ल की वजह!

मृतक की पहचान चौधरीडीह निवासी विट्टू राउत उर्फ बिट्टू प्रसाद जायसवाल के रूप में हुई है, जो सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। आरोपी बड़ा भाई संजीत राउत उर्फ संजीत जायसवाल ट्रक चलाता है।

परिजनों के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच ट्रक की किश्त (EMI) को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि विट्टू के नाम पर रजिस्टर्ड एक ट्रक संजीत इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन वह समय पर किश्त नहीं चुका रहा था। संजीत, छोटे भाई पर किश्त भरने का दबाव बना रहा था, जिसने इस विवाद को खूनी मोड़ दे दिया।

धो रहा था बुलेट, बड़े भाई ने चढ़ा दिया ट्रक

रविवार (19 अक्टूबर, 2025) सुबह विट्टू राउत अपनी दुकान के बाहर अपनी बुलेट बाइक धो रहा था। इसी दौरान, गुस्से में आग बबूला होकर बड़ा भाई संजीत राउत अपना ट्रक लेकर आया और उसने जानबूझकर विट्टू पर ट्रक चढ़ा दिया। विट्टू मौके पर ही बुरी तरह कुचला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

CCTV फुटेज बना सबसे बड़ा सबूत, आरोपी फरार

यह पूरी घातक वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई है, जो आरोपी के कृत्य को साबित करने के लिए एक ठोस सबूत है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संजीत राउत अपना ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

इस सनसनीखेज हत्या की खबर मिलते ही परिवार की त्योहारों की खुशी मातम में बदल गई है। देवीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपी संजीत राउत की तलाश में तेजी से छापेमारी शुरू कर दी है।



 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने