GA4-314340326 तिसरी में अवैध आरा मिल पर रेड, लाखों की लकड़ी जब्त

तिसरी में अवैध आरा मिल पर रेड, लाखों की लकड़ी जब्त

वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी; वन अधिनियम के तहत केस दर्ज

छापेमारी में शामिल वन विभाग की टीम।
तिसरी (गिरिडीह) : वन संपदा के अवैध दोहन पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग की टीम ने शनिवार को तिसरी प्रखंड के गुमगी गांव में अवैध रूप से चल रहे एक आरा मिल (Sawmill) पर छापेमारी (Raid) की। इस कार्रवाई में मौके से आरा मशीन, कीमती लकड़ी का बोटा (Log), और अन्य उपकरणों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई से अवैध रूप से लकड़ी के कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस बल के नेतृत्व में यह सख्त कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान जब्त किए गए सभी सामानों को लोड कर बीट कार्यालय लाया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस अवैध आरा मिल के संचालकों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद उनके खिलाफ वनवाद (Forest Case) दायर किया जाएगा और वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी व कर्मी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, राजेंद्र प्रसाद, वन उप परिसर पदाधिकारी रणजीत प्रभाकर, रवीश कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास, सुरेश कुमार महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडे, हीरालाल पंडित एवं अन्य वनकर्मी शामिल थे। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध आरा मिलों और लकड़ी तस्करी के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم