 |
| थाना प्रभारी गौतम कुमार रजवार |
angara(ranchi) गौतम कुमार रजवार ने मंगलवार को अनगड़ा थाना प्रभारी के पद पर अपना योगदान दिया। अनगड़ा के निर्वतमान थाना प्रभारी हीरालाल साह ने गौतम कुमार को अपना पदभार सौंपा। हीरालाल साह का तबादला धुर्वा थाना में एएसआई के पद पर किया गया। गौतम कुमार रजवार सोनाहातू थाना में एएसआई थे। गौतम कुमार रजवार ने कहा कि सामूहिक प्रयास से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास करेंगे। अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता है। 24 घंटा आम जनता के लिए थाना के दरवाजा खुला रहेगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.