angara(ranchi) जशपुरिया बीएड कालेज मैदान में शुक्रवार से दो दिवसीय चैंपियंस चैलेंज लीग शुरू हुआ। इसका उदघाटन जशपुरिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने किया। इसका आयोजन आईडी टेक ट्रेनिंग सेंटर ने किया। जैलेंद्र कुमार ने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह हमें अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाता है।। पहले दिन क्रिकेट, वालीवाल, एथलेटिक्स के प्रतियोगिता हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में एक्सेल डेटा सर्विस, अनगड़ा सेमीफाइनल में पहुंची। वालीवाल में आईडी टेक, गेतलसूद सेमीफाइनल में पहुंची। बालिका 100 मीटर फर्राटा दोड़ा का खिताब एयरोसाफट की चांदनी ने जीता। दूसरे स्थान पर मनीषा कुमारी व तीसरे स्थान पर सुशीला कुमारी रही। बालिका 200 मीटर दौड़ की विजेता ब्लैक पैंथर की मनीषा कुमारी, दूसरे स्थान पर रूपाली कुमारी च तीसरे स्थान पर सोमवारी रही। बालक 100 मीटर फर्राटा दोड़ की विजेता एयरोसाफट का पवन कुमार, दूसरे स्थान पर राजीव कुमार व तीसरे स्थान पर समीर रहा। बालक 200 मीटर का विजेता राहुल कुमार, दूसरे स्थान पर पंचानंद व तीसरे स्थान पर वशीधर रहा। संचालन मनीष उपाध्याय (प्रोजेक्ट हेड) ने किया। पुरस्कार वितरण शनिवार को होगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.