GA4-314340326 20वां चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल: बड़ाम व गाड़ीहोटवार 2 नवंबर को खेलेगा उदघाटन मुकाबला

20वां चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल: बड़ाम व गाड़ीहोटवार 2 नवंबर को खेलेगा उदघाटन मुकाबला

 

फिक्सचर जारी करते राजेन्द्र यूनाइटेड के पदाधिकारी
angara(ranchi)  20वां चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फिक्सचर शुक्रवार को महेशपुर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करके जारी कर दिया गया। राजेन्द्र यूनाइटेड गेतलसूद द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उदघाटन मैच 2 नवंबर को फोरएस बड़ाम व जीएफसी गाड़ीहोटवार के बीच अपराहन एक बजे से खेला जाएगा। इस वर्ष से टूर्नामेंट का आयोजन अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में किया जा रहा है। फाइनल समारोह 10 नवंबर को होगा। जिसके मुख्य अतिथि भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी केके सोन है। 

विजेता को पांच लाख, उपविजेता को मिलेगा तीन लाख रूपया नकद

ज्ञात हो कि वर्ष 2001 से लगातार टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है। प्रतिदिन दो मैच खेला जाएगा। विजेता को पांच लख रुपया, उपविजेता को 3 लाख रुपया और तीसरे और चौथे स्थान की टीम को 75 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को अभिषेक वस्त्रालय की तरफ से स्मार्ट टीवी दी जाएगी। पूजा राजेंद्र यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता शिवदास गोस्वामी ने संपन्न कराया। 

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति 

इस अवसर पर अतिथि वनमाली मंडल के अलावा अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सीएमडी सागर साहू, सीईओ जैलेंद्र कुमार, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी रंजीत महतो, उपाध्यक्ष राजेश लोहरा, उपाध्यक्ष आशाराम महतो, उपाध्यक्ष अजय सिंह भोगता, उपाध्यक्ष बिपिन मुंडा, उपाध्यक्ष संजय नायक, सह कार्यलय प्रभारी शंकर बैठा, सह कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुमार महतो, संयुक्त सचिव सौरव कुमार, अजय राज आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم