angara(ranchi) मां शारदा उच्च विद्यालय और इंटर कॉलेज गेतलसूद में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने गुरुओं को सम्मानित किया। इस मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। शिक्षा ही मनुष्य को जानवरों से अलग करता है। गुरु का स्थान सबसे उपर है। भगवान को भी गुरु की जरूरत पड़ी थी। आज आरुणी के जैसा शिष्य विरले ही मिलते है।आज शिक्षा का व्यवसायिकरण हो गया है। इसी माहौल में लगन और प्रतिभा के साथ आगे बढ़ना है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आपकी मेहनत एक दिन आपको सफलता के उचाईयों की ओर अवश्य ले जाएगी । मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस अवसर पर सहायक शिक्षक शिवशंकर बेदिया,शिक्षक टहलू नायक, ताराचंद मुंडा, शिक्षिका अलका कच्छप आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.