GA4-314340326 दुखद: टाटी जाराडीह के मजदूर की विशाखापट्टनम की फैक्टरी में मशीन में फंसकर मौत

दुखद: टाटी जाराडीह के मजदूर की विशाखापट्टनम की फैक्टरी में मशीन में फंसकर मौत

मृतक बाबुलाल बेदिया
angara(ranchi)  सिकिदिरी थाना क्षेत्र के टाटी जाराडीह निवासी बाबुलाल बेदिया विशाखापट्टनम स्थित एक फैक्टरी में मशीन में फंसकर मौत हो गई। घटना 27 अगस्त की है। फैकटरी में काम के दौरान बाबुलाल एक मशीन की चपेट में आ गया। मशीन में फंसकर उसकी मौत हो गई। बाबुलाल गांव के ही कई अन्य मजदूरों के साथ विशाखापटटनम की फोनेक्स ग्रुप प्रालि फैक्टरी में मजदूरी करता था। इस हादसे की जानकारी मिलने पर रविवार को बाबुलाल के स्वजन विशाखापट्टनम पहुंचे व स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने फैक्टरी के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार को स्वजन शव लेकर विशाखापट्टनम से निकलेंगे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم