![]() |
दिशा की बैठक में बोलते विधायक अमित महतो। |
शौचालय तो दूर नल-जल का लाभ भी नहीं मिला
विधायक अमित महतो ने कहा कि इलाके में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का शत प्रतिशत लाभ नहीं मिला है। हर घर में शौचालय तो दूर नल जल योजना भी सभी तब नहीं पहुंची है। हमारे क्षेत्र के अस्पताल में सर्पदंश का एक एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, सर्पदंश के बाद पहले एक घंटे का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन अस्पताल में एक इंजेक्शन उपलब्ध नही रहने के कारण झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर लोगों की जान चली जा रही है।
मारुतिनंदन दोबारा सिल्ली अस्पताल में कैसे आया ?
विधायक ने सामुदायिक अस्पताल सिल्ली के कर्मी मारुतिनंदन चक्रवर्ती के स्थानांतरण पर भी सवाल उठाया, कहा कि जब इनका ट्रांसफर मझगांव हो गया था, तो फिर दोबारा सिल्ली में पदस्थापित क्यों। उन्होंने बागवानी व गोडाडीह में आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी पर सवाल उठाया। साथ ही विधायक ने बिसरिया, बांसारुली, हेसलाबेड़ा में सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अधिकारी को कहा की विभाग योजना बनाएं रेलवे से एनओसी लेने का जिम्मेवारी मेरी है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.