GA4-314340326 एसएसबी के बलकर्मियों ने 33 यूनिट रक्तदान किया

एसएसबी के बलकर्मियों ने 33 यूनिट रक्तदान किया

angara(ranchi)  26वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के अनगड़ा मुख्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। रिम्स स्थित ब्लड बैंक के द्वारा शिविर लगाया गया। इसमें 33 बलकर्मियों ने अपना अपना रक्तदान किया। डॉ. कबिता, व डॉ. उमेश ने रक्तदान संग्रह किया। इसका उदघाटन कमांडेंट राजीव भटट ने किया। राजीव भटट ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने और समाज में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर लगाया गया। सभी मनुष्य को एक साल में जरूरत रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचा सकता है। एसएसबी मानव सेवा के साथ साथ देश की सीमा व आंतरिक सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्पित है। इस मौके पर अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم