 |
शराब की दुकान में ग्राहकों की भीड़ |
angara(ranchi) गोंदलीपोखर के सरकारी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है। ग्राहक कपिल महतो ने बताया कि बलेंडर शराब की फुल बोतल में 1050 रूपया अंकित है, लेकिन उसे 1200 रूपया में बेचा जा रहा है। दुकानदान बबलू ने बताया कि पुराना रेट प्रिंट शराब नया रेट में मिला है। इसलिए उसे नया रेट में बेचा जा रहा है। ग्राहक कपिल महतो ने बताया कि यह गलत बात है। शराब को प्रिंट रेट में ही बेचने का फरमान है तो प्रिंट रेट से अधिक वसूला जाना गलत है। बताया जाता है कि अनगड़ा प्रखंड के सभी दुकानों में यही स्थिति है। प्रिंट रेट से अधिक में शराब बेची जा रही है। इससे शराब दुकान में हमेशा दुकानदार व ग्राहकों के बीच बकझक होते रहती है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.