GA4-314340326 शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सेक्टर पर काम कर रही सरकार: इरफान

शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सेक्टर पर काम कर रही सरकार: इरफान

कार्यक्रम को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी।
Anup Mahto/Silli (Ranchi): सिल्ली से मेरा पुराना लगाव है। मेरे पिता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी कई बार यहां कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार शिक्षा स्वास्थ्य, और बुनियादी सेक्टर पर लगातार काम कर रही है, ताकि आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत झारखंड राज भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पतराहातू में 10 बेड का मॉडल अस्पताल बनाया जा रहा है, इसके निर्माण पर पांच करोड़ 26 लाख रुपए खर्च होंगे। यह अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहीं। वे शनिवार को पतराहातू में आयोजित अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

दो एकड़ जमीन दें, मैं यहां नर्सिंग कालेज खोल दूंगा 

उन्होंने कहा कि दो एकड़ जमीन चिह्नित करें। मैं आपसे वादा करता हूं कि यहां एक नर्सिंग कॉलेज भी खोल दूंगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज के वर्ष 2024-25 के 161 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टैब के लिए नकद राशि देकर सम्मानित किया। स्थानीय विधायक अमित महतो ने महत्वाकांक्षी योजना सिल्ली में आवंटित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को शुक्रिया कहते हुए कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता महत्वपूर्ण पहलू है। मॉडल अस्पताल बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पूरी होगी। इससे ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। समारोह को खिजरी विधायक राजेश कश्यप, कांके विधायक सुरेश बैठा ने भी संबोधित किया। कहा- हेमंत सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, रोज नए-नए षड्यंत्र रच रहा है। समारोह का संचालन डॉ. राकेश किरण महतो ने किया। मौके पर कांग्रेस व झामुमो के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सुनिए,  स्वास्थ्य मंत्री ने और क्या कहा...


यह भी सुनिए...



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم